दिव्यांग जनों हेतु डिजिटल कंटेंट की सुलभता से जुड़े मुद्दों पर किया राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन 


किशन सिंह चौहान ः कोरोना वायरस के वर्तमान संकट की घड़ी में भी विद्यार्थियों का अधिगम बाधित न हो इसे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग जन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा एवं कॉमन्वेल्थ शैक्षिक मीडिया केंद्र एशिया (Commonwealth Educational Media Center for Asia (CEMCA) के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग जनों हेतु डिजिटल कंटेंट की सुलभता  से जुड़े मुद्दे एवं उसकी चुनौतियां विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें  देशभर से 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम  के उद्घाटन सत्र को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर आर एल गोदारा, कॉमनवेल्थ एजुकेशन मीडिया सेंटर फॉर एशिया की निदेशक प्रोफेसर मधु परहर एवं राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून के निदेशक प्रोफेसर नचिकेता राउत ने संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रोफेसर गोदारा ने डिजिटल सामग्रियों की दिव्यांग जनों हेतु सुलभता की आवश्यकता पर बल दिया और साथ  ही इंटरनेट के द्वारा सूचना क्रांति एवं इस कारण उत्पन्न डिजिटल विभाजन की चर्चा की और प्रतिभागियों  को अवगत कराया  कि  डिजिटल सामग्री को दिव्यांग जनों हेतु सुलभ बनाने से डिजिटल विभाजन की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।आगे प्रोफ़ेसर गोदारा ने यह भी  बताया कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय इस दिशा में सतत रूप से कार्यरत है और इसके तहत दिव्यांगता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं विशेष शिक्षकों एवं अन्य व्यवसायियों के लिए ऑनलाइन मोड में  समावेशी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है।