प्रधान एवं आशा ने दियाड़ी एवं भुनाड़गांव में बांटे सैनीटाईजर एवं मास्क

 

किशन चौहान, डामटा, उत्तरकाशी:  ग्राम सभा दियाड़ी एवं भुनाड़गांव में ग्राम प्रधान एवं आशा कार्यकत्री ने गांव के सहयोग से कोरोना जैसी विमारी से बचने के लिए 15 हजार रूपयों से अधिक का सैनीटाईजर व मास्क का वितरण कर एक मिशाल पेश की है।

ग्राम प्रधान श्रीमती सुषमा देवी एवं आशा कार्यकत्री श्रीमती सुनीता देवी ने स्वयं बाजार से खरीद कर  ग्राम सभा दियाड़ी एवं भुनाड़गांव के ग्रामीणों को 650 सैनीटाईजर, मास्क व कीटनाशक बांट कर कोरोना संक्रमण से बचाने की पहल की है तथा लोगों से अपील की कि लॉकडाउन का पालन करें, सामाजिक दूरियां बनाए रखें और अपने अपने घरों में रहे। उन्होंने बाहर से आने वाले नागरिकों को भी लगातार कोरोना वायरस से बचने व उसे फैलने से रोकने के उपायों की भी जानकारी दे रही हैं।